पांच महीने बाद मड़ुवाडीह पुलिस ने किया हत्या का खुलासा...
वाराणसी। मड़ुवाडीह के महेशपुर भिटारी रोड पर किराए पर कमरा लेकर ठेला चालक रिंकू साह (45) की हुई बीते 22 अप्रैल की रात्रि हत्या के मामलें में पुलिस ने बडी बाजार उत्तर टोला थाना कोतवाली वासडीह बलिया निवासी कुलदीप प्रसाद को दुर्गा मंदिर बौलिया मण्डुवाडीह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा और चाकू भी बरामद किया है। शनिवार को इसका खुलासा एसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह ने प्रेसवार्ता कर किया। इस घटना के खुलासे के लिए इंस्पेक्टर मड़ुवाडीह परशुराम त्रिपाठी के नेतृत्व में तीन टीमें लगी थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी थाना मण्डुवाडीह, उनि अश्वनी राय, का. रामानन्द यादव, का. मोहित मीणा, का. भूदेव तिवारी क्राइम टीम थाना मण्डुवाडीह, का. दिनेश पाल, हे. का. चा. मैनेजर सिंह चौहान शामिल रहे।