धारदार हथियार से बुजुर्ग की निर्मम हत्या...

धारदार हथियार से बुजुर्ग  की निर्मम हत्या...

ग़ाज़ीपुर : खानपुर थाना क्षेत्र के पटना गोपालपुर गांव में ट्यूबेल पर सो रहे बुजुर्ग की बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

राजाराम निषाद (65) रोज की तरह शनिवार की रात भी खाना खाने के बाद घर से कुछ ही दूरी पर स्थित ट्यूबेल पर सोये हुए थे। वहीं पर बने कमरा में सात वर्षीय उनका पोता अमन भी सोया था। रात में किसी समय अज्ञात बदमाशों ने राजाराम के गले पर धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दिया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। सुबह जब वृद्ध का पुत्र नागेंद्र निषाद ट्यूबवेल पर पहुंचा तो देखा कि पिता लहुलूहान मृत पड़े थे। घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई और कुछ ही देर में सैकड़ों लोग वहां एकत्र हो गए। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी सैदपुर यशवीर कुमार, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और सैदपुर कोतवाल राजीव कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।

परिवार के लोगों का कहना था कि राजाराम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उनकी पहचान गांव के चौधरी में रूप में होती थी। 

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह भी मौका पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर परिवार सहित अन्य लोगों से घटना के संबंध में बातचीत करते हुए जानकारी ली। एसपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट डॉ विकास