जानिए किसने लहराया हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज में जीत का परचम, आ गया छात्रसंघ चुनाव परिणाम
वाराणसी : हरिश्चंद्र छात्र संघ चुनाव का मतगणना पूरा हो गया है। चुनाव अधिकारी ने चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी है। इस बार हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज से छात्रसंघ अध्यक्ष पर एबीवीपी के प्रत्याशी हर्षिता गुप्ता ने जीत दर्ज की है। हर्षिता गुप्ता को 1503 मत मिले हैं। आयुष्मान यादव 1239 मत पा सके।
छात्र संघ उपाध्यक्ष पद पर छात्र सभा के अमन यादव (1816 वोट) ने जीत का परचम लहराया है। तो वहीं महामंत्री पद समाजवादी छात्र सभा के खाते में गया है। महामंत्री पद नितिन कुमार यादव को विजय हासिल हुई है। पुस्तकालय मंत्री के पद पर समाजवादी छात्र सभा के शक्ति साहनी ने जीत दर्ज की है।
रिपोर्ट विशाल कुमार