चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने किया बनारस का दौरा, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तैयारियों का लिया जायजा...
1.
वाराणसी। रविवार को सूबे के चीफ सेक्रेट्री राजेंद्र कुमार तिवारी और डीजीपी मुकुल गोयल वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में डीजीपी ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद वह पहली बार किसी जिले में आए हैं। वाराणसी आने का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप देना है। इसके अलावा वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट और वाराणसी जोन के 10 जिलों की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी की।
2.
आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए डीजीपी मुकुल गोयल और चीफ सेक्रेट्री राजेन्द्र त्रिपाठी ने जनप्रतिनिधियों संग बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने समस्याओं और समाधान को लेकर चर्चा की और कमिश्नरेट लागू होने के बाद पुलिसिंग पर चर्चा की। इसके साथ ही पीएम के कार्यक्रम के रूपरेखा की बारीकी से चर्चा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की बात कही। साथ ही डीजीपी ने कहा कि पुलिस विभाग जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुए समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण तरीके से समाधान करेगी। इस दौरान विधान परिषद सदस्य द्वय डॉ लक्ष्मण आचार्य व अशोक धवन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह, डॉ अवधेश सिंह, महापौर मृदुला जायसवाल, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल के प्रतिनिधि जगदीश त्रिपाठी, डॉ सुजीत सिंह उपस्थित रहे।
3.
दोनों अफसरों ने सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और बीएचयू परिसर स्थित एमसीएच विंग का निरीक्षण किया। चीफ सेकेट्री ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री के आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है। वाराणसी जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित अपनी तैयारियां पूरी रखने के लिए कहा गया है।