समाज सेविका के हाथों भोजन और गर्म कपड़े पाकर प्रसन्न हुए वृद्धाजन

समाज सेविका के हाथों भोजन और गर्म कपड़े पाकर प्रसन्न हुए वृद्धाजन

गाजीपुर: आज पूरे देश में मकर सक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व पर अगर परंपराओं की बात करें तो गंगा स्नान करने के बाद गरीब असहाय व वृद्धजनों में दान करने की पुरानी परंपरा रही है और इसी परंपरा के तहत हर साल की भांति इस वर्ष भी जनपद के वृद्धाश्रम में समाजसेवियों का तांता लगा रहा। ऐसे लोगों के लिए उनके स्वादानुसार भोजन मिठाई के साथ ही गर्म कपड़ा लेकर आज समाज सेविका मीरा राय भी पहुंची और वृद्ध आश्रम के करीब पचासों वृद्धजनों को अपने हाथों से भोजन परोस कर गरम कपड़ा प्रदान किया। इस दौरान वृद्धजन भोजन और ठंड के मौसम में कपड़ा के साथ ही मकर संक्रांति के पर्व पर लाई चूड़ा और तिलवा पाकर काफी खुश हुए। वहीं जब मीरा राय से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थी तब उनके सर से मां का साया उठ गया था जिससे उन्हें हमेशा से मां के ममता की कमी महसूस होती रही वही जब उनकी शादी हुई बच्चे हुए और जब बच्चे बड़े हो गए और वह अपने कामों में व्यस्त हो गए तब यह खुद अपने आप को अकेला महसूस करने लगी और इसी अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्होंने समाज सेवा का बीड़ा उठाया और आज भारतीय परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति के पर्व पर दान कर पुण्य कमाने की जो परंपरा रही है उसी को पूरा करते हुए वृद्धजनों को उनके स्वादानुसार भोजन ,मिठाई, लाई, चूड़ा आदि प्रदान कर खुशी महसूस कर रहीं हैं। 

जब इस बारे में एक वृद्ध जन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह काफी दिनों से वृद्धा आश्रम में है और आज के दिन उन्हें इस तरह का भोजन और गर्म वस्त्र (इनर) आदि प्रदान किया गया तो उन्हें लगा कि शायद कोई आज अपना हमसे मिलने आया है जिससे हमें काफी खुशी हुई है।

संवाददाता डॉ विकाश शर्मा