Varanasi:वाराणसी में अब युवा सीख सकेंगे ज्योतिष,फ्री में मिलेगी शिक्षा

1.

वाराणसी l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ज्योतिष और कर्मकांड में रुचि रखने वाले युवाओ के लिए अच्छी खबर है।शहर के निषादराज घाट पर वाराणसेय श्रीचंद संस्कृत कॉलेज में युवाओ को इसकी शिक्षा दी जाएगी। वाराणसी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया। राजेश्वर मिश्रा इसका संचालन करेंगे।

2.

स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि यह केंद्र देश विदेश में सनातन संस्कृति और धर्म का प्रचार प्रसार करेगी.इसके अलावा युवाओ को ज्योतिष और कर्मकांड की जानकारी और शिक्षा भी देगी।जरूरतमंद और गरीबो को फ्री के शिक्षा की व्यवस्था भी है।