बनारस में तैयार हुआ चंद्रयान 3,फिर धड़ाधड़ आने लगे ऑर्डर जाने सब

1.

वाराणसी l चांद पर चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग के बाद अब बनारस की धरती पर भी चंद्रयान की लैंडिंग हो गई है.पूरे दुनिया मे मशहूर काशी के काष्ठ कलाकारी में चंद्रयान-3 के मॉडल की एंट्री के बाद अब फिर पूरे देश में इस कलाकारी ने धूम मचाया है.मुम्बई,जयपुर,हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से इस मॉडल की डिमांड आ रही है.महज 24 घण्टे के भीतर ही 600 पीस के ऑर्डर कारीगरों के पास आ गए हैं.

बनारस के काष्ठ कलाकारों ने लकड़ी से इस खूबसूरत मॉडल को बनाया है.23 अगस्त की शाम चंद्रमा पर चंद्रयान के लैंडिंग के बाद से ही कारीगर इसके डिजाइन को तैयार करने में जुट गए थे.फिर पूरे सप्ताह भर के मेहनत के बाद 31 अगस्त को इस मॉडल को फाइनल रूप दिया गया.मॉडल तैयार होने के साथ ही बाजार में इसकी खूबसूरती ने धूम मचा दिया.

2.

पीएम को देना चाहती है तोहफा

काष्ठ कला से जुड़ी सुभी अग्रवाल ने बताता की इस चंद्रयान मॉडल की जैसी तस्वीर इसरो से सामने आई है वैसी ही हूबहू उन्होंने पहली बार लकड़ी से इस मॉडल को तैयार किया है.उन्होंने बताया कि इस मॉडल के पहले पीस को वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करना चाहती है.इसके अलावा उन्होंने इसरो के चेयरमैन और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए भी इस मॉडल को बनाया है.

महिला शक्ति ने किया है तैयार

सुभी ने बताया कि चंद्रयान के इस मॉडल को महिलाओं ने बनाया है.उनके यहां काम करने वाली दर्जन भर महिलाओं ने इसे कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है और इसमें खूबसूरती के रंग भरें है.