मानव रक्त परिवार के सौजन्य से ऑल इंडिया मुशायरा का हुआ आयोजन
वाराणसी : वाराणसी के नेशनल इंटर कॉलेज पीली कोठी में मानव रक्त परिवार के तरफ़ से एक आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें दूर-दूर से कवियों ने शिरकत की l मुशायरे में सभी कवियों ने एक से एक अपने नज्म पेश की और लोगों में अपनी छाप छोड़ी मानव रक्त परिवार जिसका उद्देश्य भारत में साझा संस्कृति को बढ़ावा देना वाँ क़ौमी एकजहती बनाए रखना साथी साथ बनारस में गंगा जमुना की तहजीब को बरकरार करने का यह मौका था जिसमें मानव रक्त परिवार ने अपना मुख्य योगदान दिया और बनारस की एकता को एक अलग पहचान देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया
गणेश कुमार की रिपोर्ट