कैंट विधायक ने किया इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का लोकार्पण ...
वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार को नेवादा स्थित राजेंद्र विहार कॉलोनी के लेन संख्या 6 में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का लोकार्पण किया। विधायक निधि से होने वाला यह कार्य कार्यदाई संस्था यूपी सिडको द्वारा हुआ है। लोकार्पण के पश्चात विधायक ने वहां के स्थानीय निवासियों का माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया।विधायक ने कॉलोनी का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क भी किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक अमित राय, महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, रविदास मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न पटेल, राकेश मोहन दीक्षित, पारितोष नारायण सिंह, कविंद्र नारायण, लव कुमार, मनोज विश्वकर्मा, अनिल सिंह, कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल, रत्नेश्वर मोदनवाल, विनोद, प्रदीप पांडेय, विजय सेठ, अश्विनी जायसवाल, कृष्णा श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।
वाराणसी से अरविंद वर्मा