देर रात होटलों में पुलिस का चला चेकिंग अभियान...
वाराणसी। चेतगंज एसीपी नीतेश प्रताप सिंह ने मंगलवार देर रात रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटलों में लाव-लश्कर के साथ पहुंचे। एसीपी चेतगंज नीतेश प्रताप सिंह ने इंस्पेक्टर चेतगंज संध्या सिंह व पुलिस बल के साथ देर रात रोडवेज के करीब दस होटलों में आकस्मिक जांच की। पुलिस बल के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। होटलों संचालक भी अपने आगंतुक रजिस्टर समेत सभी कागजात इकट्ठा करने लगे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ ही आगंतुक रजिस्टर को चेक को किया।
एसीपी चेतगंज ने दस होटलों को चेक कर कहा कि समय-समय पर अभियान चलता रहेगा, किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने में कार्रवाई की जाएगी। उधर छापे से हड़कम्प मचा हुआ है।