सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो को बेस्ट सैलून का अवार्ड मिला..
सवांददाता तौफीक खान
वाराणसी। वाराणसी के जाने माने अधिष्ठान सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो को आयोजित एक अवॉर्ड शो में बेस्ट सैलून एट होम ऑफ वाराणसी का अवार्ड मिला। यह अवॉर्ड एमटीवी स्पाइट्सविला फेम सलोनी पाठक द्वारा अधिष्ठाता प्रियंका शर्मा को दिया गया। वहां मौजूद सभी दर्शकों ने सौंदर्य ब्यूटी स्टेडियो के सराहनीय कार्य की खूब प्रशंसा की। सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो शहर में पिछले तीन वर्षों से लगातार कार्य कर रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पार्लर सर्विसेज उनके घर पर ही प्रोवाइड कराना है।
सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो के माध्यम से अब महिलाओं की पार्लर की सारी जरूरतें उनके घर पर ही पूर्ण हो जा रही है। जो महिलाएं अपने व्यस्त जीवन में पार्लर नहीं जा पाती हैं वो भी अब सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो से घर बैठे अपने समय के अनुसार सर्विसेज ले सकती हैं। 3 वर्षों में सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो ने 3000 से भी ज्यादा ग्राहकों को पूर्ण संतुष्टि के साथ सर्विसेज दी हैं और आगे भी ग्राहकों भी ग्राहकों को पूर्ण संतुष्टि के साथ सर्विसेज देने के लिए सदैव ही तत्पर रहेगा। सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो में महिलाओं के बजट के अनुसार ब्यूटी सर्विसेज प्रोवाइड कराई जाती हैं। सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो वाराणसी के साथ-साथ मुगलसराय, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, गोपीगंज, जौनपुर जैसे यूपी के सभी शहरों में भी कार्य कर अपने ग्राहकों को संतुष्ट कर रहा है। 3 वर्षों में सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो ने बेस्ट सैलून ऑफ बनारस के साथ-साथ लेट नाईट सर्विस प्रोवाइडर का भी अवार्ड हासिल किया है। कोरोना काल में जब कोई महिला कोविड-19 के कारण घर से बाहर नहीं निकल सकती थीं तब सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो के कर्मचारियों ने लोगों के घर जाकर उनको पूरी स्वछता व सुरक्षा के साथ सर्विसेज प्रदान कर रहा है। अधिष्ठान होने के साथ-साथ सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो समाज के प्रति अपना दायित्व समझते हुए महिलाओं को अच्छी ट्रेनिंग के साथ जॉब भी दे रहा है। सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो के साथ हुनर वाली महिलाएं आज अच्छी आमदनी कर रही है। इस बार सौंदर्य ब्यूटी स्टूडियो के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निराश्रित विपन्न व वंचित कन्याओं के विवाह के अवसर पर विशेष सुविधाएं, सहयोग प्रदान करने का विशेष लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे उनको समाज में हीनता की अनुभूति न हो। इस मौके पर पूरी टीम उपस्थित रही