विधवाओं के मदद को महिला शक्ति
1.
वाराणसी : महिला शक्ति सेवा ट्रस्ट कार्यालय का उद्घाटन सब इंस्पेक्टर सुमन सिंह चौकी प्रभारी ब्रहम नाथ थाना चौक वाराणसी एवम मिशन शक्ति के प्रभारी रमेश कुमार कोतवाली से जी के द्वारा कराया गया महिला शक्ति के संस्थापक गुलाब जायसवाल एवम महिला अध्यक्ष अनीता सिंह जी है महिला शक्ति सेवा ट्रस्ट का मूल उद्देश्य विधवा महिला का कल्याण करना ओर आजीवन 1000 / प्रति माह विधवा पेंशन के साथ बिजली पानी आवास बच्चो की पढ़ाई का निःशुल्क लाभ दिलाना है साथ ही का कार्यक्रम में मकरसंक्रांति के अवसर पर सभी विधवा महिला खुमचा ट्टाली ठेले रिक्शा चालक में मीठा बादाम पत्ती तिलवा गुड़ लाई की पट्टी भी वितरण विपुल एवम श्रीमती सोनी जायसवाल महिला शक्ति
2.
जिलाध्यक्ष वाराणसी द्वारा कराया गया कार्यक्रम का संचालन वंदना जायसवाल विद्यापीठ ब्लॉक संपर्क प्रमुख के द्वारा कराया गया एवम कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद जी ओर प्रदेश अध्यक्ष आचार्य संतोष दुबे जी अभिषेक, अमरेश अनुपमा साधना सारिका ममता सूरज नीलकमल आदि के साथ सभी पदाधिकारी जिले एवम ब्लॉक वाराणसी से शामिल रहे कार्यालय की जिम्मेदारी ओर संचालन का कार्य वंदना जायसवाल जी को सौंपा गया और सभी विधवा महिलाओं को महिला शक्ति सेवा ट्रस्ट की जानकारी दी।
रिपोर्ट तौफीक खान