कानपुर देहात लोक अदालत का हुआ आयोजन...
कानपुर : कानपुर देहात के माती स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के बकाया कर्ज को वसूलने के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया...... लोक अदालत में 493 वादों को आपसी सुलह समझौते से निपटाया गया...... और 97 लाख रुपये नगद बकाया ऋण की वसूली की गई...... वहीं 3 करोड़ 75 लाख की कुल वसूली की गई...... लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश साक्षी गर्ग की अध्यक्षता में किया गया...... वहीं लोक अदालत में जिला जज कानपुर देहात साधना रानी ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही...... लोक अदालत में सहायक महा प्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा कानपुर देहात एस एम आलम सहित बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों ने बैंकों से लोन लेकर किसी कारण से वापस जमा न कर पाने वाले लोगों को आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निपटारा किया...... बैंक अधिकारियों ने लोक अदालत में 1 करोड़ रुपए की नगद जमा कराने और 3 करोड़ की किस्तों के माध्यम से वसूली की कार्य योजना तैयार की थी..... वहीं लोक अदालत में आने के लिए 2293 लोगों को नोटिस जारी किया गया था...... जिसमे 493 लोग लोक अदालत में पहुचे...... जिसके चलते आपसी सुलह समझौते के माध्यम से 3 करोड़ 75 लाख रूपये की रिकवरी की गई...... जिनमे से 97 लाख रुपए नगद वसूले गए.....
कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारती