26 मई 2021 को उपच्छाया चंद्रग्रहण...
वाराणसी / नेपाल : 26 मई 2021 को उपच्छाया चंद्रग्रहण के विषय पर अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष में ख्याति प्राप्त ज्योतिष सम्राट पंडित पुरुषोतम दुबे ने बताया कि चंद्रमा पर कुछ देर के लिए पृथ्वी की छाया पड़ती है जिस कारण से चंद्रमा मटमैला दिखाई देता है.
26 मई को साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. यह उपछाया चंद्रग्रहण होगा. उपछाया होने के कारण इस चंद्रग्रहण का सूतककाल नहीं माना जाएगा. इस दिन वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा भी पड़ रही हैं. आपको बता दें कि उपछाया चंद्रग्रहण में चंद्रमा पर कुछ देर के लिए पृथ्वी की छाया पड़ती है जिस कारण से चंद्रमा मटमैला दिखाई देता है.
पण्डित दुबे ने आगे बताया कि
यह चंद्रग्रहण 26 मई 2021 यानी बुधवार को दोपहर में 2 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. यह चंद्रग्रहण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया और प्रशांत महासागर में दिखाई देखा. भारत में यह चंद्रग्रहण उपच्छाया और दिन होने के कारण नहीं देखा जा सकेगा.
26 मई को लगने वाला चंद्रग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा. इस कारण से इसका ज्यादा प्रभाव इसी राशि और नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातकों पर पड़ेगा. ऐसे में आपके बनतके हुए काम बिगड़ने के आसार हैं. साथ ही अपने स्वास्थ्य को लेकर आपको सतर्क रहने की जरूरत होगी. इस दौरान आपसी विवाद का सामना भी करना पड़ सकता है. वाणी पर संयम रखें दुनिया को सचेत एवं महामारी से भी और सतर्क रहने की जरूरत पड़ेगी ।