गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय जनता को एक ही स्थान पर कला संस्कृति और गीत-संगीत योग साहसिक पर्यटन एवं क्रिडा का अद्भुत समागम प्राप्त हो सकेगा- मंडलायुक्त
1.
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने एनेक्सी सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि स्थानीय कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु गोरखपुर महोत्सव 2021 का आयोजन आगामी 12 एवं 13 जनवरी को होगा। कोविड-19 संक्रमण के प्रोटोकाल का पालन करते हुए गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा उद्घाटन 12 जनवरी 2021 को पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नीलकंठ तिवारी के कर कमलों द्वारा दोपहर 12 बजे सुश्री आस्था लखनऊ तथा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं व दिव्यांगजन द्वारा परंपरागत स्वागत और राष्ट्रीय गीत गायन वादन व नृत्य द्वारा रामगढ़ ताल स्थित चंपा देवी पार्क स्थल पर किया जायेगा। समापन 13 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा चंपा देवी पार्क स्थल पर 3 बजे परंपरागत स्वागत व राष्ट्रीय गीत तथा गोरखपुर के ख्याति प्राप्त विशिष्ट महानुभाव का सम्मान गोरखपुर की विकास यात्रा पर लघु वित्त चित्र का प्रदर्शन किशोर चतुर्वेदी एवं सुश्री स्वाति द्वारा भजन गायन व ब्रज के लोक नृत्य एनसीजेडसीसी द्वारा किया जाएगा। महोत्सव अवधि 12 जनवरी से 16 जनवरी 2021 तक विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा कृषि प्रदर्शनी सरस मेला उद्यान मेला विज्ञान प्रदर्शनी पुस्तक मेले फ्रूट जोन चंपा देवी पार्क स्थल पर लगाया जाएगा। सांस्कृतिक पर्यटन विकास के दृष्टिगत भारतवर्ष की सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी गोरखपुर में पर्यटन विभाग संस्कृति विभाग सूचना विभाग जिला प्रशासन एवं स्थानीय उद्यमियों के संयुक्त प्रयास से गोरखपुर महोत्सव आयोजन के माध्यम से जहां एक ओर गोरखपुर में पर्यटन सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार को उत्तरोत्तर गति प्राप्त होगी वहीं दूसरी ओर आगंतुक देशी-विदेशी पर्यटकों सहित
2.
स्थानीय जनता को एक ही स्थान पर कला संस्कृति एवं गीत-संगीत योग साहसिक पर्यटन एवं क्रीडा का अद्भुत समागम प्राप्त हो सकेगा जहां सांसद रवि किशन द्वारा कविता पाठ एवं सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रस्तुति के साथ-साथ चौरी चौरा घटना पर आधारित नाटक एवं संजू राज खान सत्य सारथी संस्था द्वारा नाटक भोजपुरी एसोसिएशन आफ इंडिया एवं मलय मिश्रा द्वारा नाटक की प्रस्तुतियां साथ-साथ यूथ पावर एसोसिएशन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता पर्यावरण कोविड-19 आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा महोत्सव के दौरान एनेक्सी भवन गुरु गोरक्षनाथ के जीवन दर्शन पर सेमिनार तथा उद्योग भवन गीडा में रेडीमेड गारमेंट उद्योग को बढ़ावा दिए जाने के संबंध में व गौ संरक्षण एवं आत्मनिर्भर पशुपालन विषय पर सेमिनार किया जाएगा तथा गुरु गोरक्षनाथ जी के जीवन पर सचल प्रदर्शनी एवं स्वामी विवेकानंद जी तथा पूर्वांचल के महापुरुषों पर प्रदर्शनी का आयोजन चंपा देवी पार्क स्थल पर किया जाएगा महोत्सव अवधि के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं बैडमिंटन कुश्ती कबड्डी दिव्यांग ट्राई रेस फुटबॉल खोखो टेबल टेनिस का आयोजन क्षेत्रीय कीड़ा मैदान स्थल पर किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान गोरखपुर महोत्सव आयोजन समिति के उपाध्यक्ष जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन आयोजन समिति नोडल अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल गोरखपुर महोत्सव नोडल अधिकारी का सहयोग कर्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुराज जैन पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव रहे मौजूद।
रिपोर्ट शाहिद खान