प्राचीन शिव मंदिर बाबा भुनेश्वर नाथशिवाला महंथ मन्दिर पर विशाल भण्डारा सम्पन्न

प्राचीन शिव मंदिर बाबा भुनेश्वर नाथशिवाला महंथ  मन्दिर पर विशाल भण्डारा सम्पन्न

मिर्जापुर : उत्तरप्रदेश मीरजापुर शिवाला महंथ भुनेश्वरनाथ मन्दिर पर प्रत्येक वर्षों की भांति आज दिनांक 15/03/2021 दिन सोमवार को बाबा भोलेनाथ की असीम अनुकंपा से भूत भावन शशांक शेखर बाबा भोलेनाथ का शिव श्रृंगार एवं मंदिर स्थित आदि देवी देवताओं का भव्य पूजन श्रृंगार मुख्य अतिथि पं0 कुलपति तिवारी महंथ बाबा विश्वनाथ मन्दिर वाराणसी द्बारा आरती किया गया । साधु तिवारी राष्ट्रीय महासचिव भा0सवर्णसंघ, आशीष शुक्ला हिंदू एकता आंदोलन पार्टी प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ,प्रवीण कुमार मिश्रा एवं सौरभ त्रिपाठी पंडित स्वयं प्रकाश त्रिपाठीसंरक्षक/प्रधान पुजारीभुनेश्वर नाथशिवाला महंथ, ब्रज किशोर सिंह , अभय सिहं, रामचंद्र शुक्ल विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष ,जयप्रकाश तिवारी कार्यक्रम आयोजक, हेमंत त्रिपाठीजिला मंत्री भाजपा, सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति सम्मानित जन की उपस्थिति रही मन्दिर पर आये सभी भक्तजनों को भंडारे का प्रसाद छककर खिलाया गया।महंथ कुलपति तिवारी बाबा विश्वनाथ वाराणसी ,साधु तिवारी जी को जयप्रकाश तिवारी द्बारा अंग वस्त्र एवं मा विन्ध्यवासिनी की फोटो स्मारिका भेट किया गया।आशीर्वाद प्राप्त किया।आशीष शुक्ला हिन्दू एकताआं0युवा मोर्चा प्रभारी ने बताया लगभग 400 वर्ष पुराना शिवाले की पूजन कार्य एवं प्रबन्धन हमारे नाना(स्व0पं0विजयनाथ त्रिपाठी)व वर्तमान मे पंडित स्वयं प्रकाश त्रिपाठी प्रधान पुजारी/संरक्षक एवं कार्यक्रम आयोजक पंडित जयप्रकाश तिवारी( UPP)द्बारा100वर्षों से लगभग करते आ रहे है।भण्डारा व रुद्राभिषेक विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी बड़ी धुमधाम से सम्पन्न हुआ।

मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ गुड्डू खाँ की रिपोर्ट