मिर्जापुर विद्युत विभाग में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों के कारण उपभोक्ता परेशान
मिरजापुर : मिर्जापुर विद्युत विभाग जंगिरोड परिक्षण खण्ड प्रथम में कार्यरत निविदाकर्मी कंप्युटर आपरेटर गौरव तिवारी नामक व्यक्ति के मनमानी रवैये से आये दिन उपभोक्ताओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरव तिवारी जो विगत 15 वर्षों से कार्यरत है और इनकी आय संपत्ति लगभग 50 लाख रुपया से अधिक है, वहीं विभागीय मोबाइल नम्बर जो सहायक अभियंता के नाम से एलाट किया गया है वह व्यक्तिगत कई वर्षों से इस्तेमाल कर रहा हैं तथा उपभोक्ताओ से बिल पर मीटर नम्बर चढ़ाने के नाम पर सौ दो सौ रुपया मांगते हैं एवं नही देने पर मीटर सिलिंग चढ़ाने मे अधिक रीडिंग बना देते हैं। जिसकी वजह से उपभोक्ताओ को हफ्ते दो हफ्ते ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है। वहीं मीटर बदलवाने के नाम पर व मीटर स्लो करने के नाम पर मीटर में छेड़खानी सही मीटर को नो डिस्प्ले करने के नाम पर दस हजार रुपये उपभोक्ताओ से मांग किया जाता है। ऐसे कंप्यूटर आपरेटर की वजह से विभाग में भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है। अब सवाल यह उठता है की क्या विभागी सह पर ऐसे लोग उपभोक्ताओ को परेशान करते है या खुद ऐसे लोग विभाग की नजर मे धूल डाल कर विभाग को बदनाम कर रहे है
मिर्जापुर से गुड्डू खां की रिपोर्ट