राजीव सिंह ने बढ़ाया वाराणसी पुलिस का मान..

राजीव सिंह ने बढ़ाया वाराणसी पुलिस का मान..

यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान

     वाराणसी :   जनपद वाराणसी के तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर और

आशापुर चौकी प्रभारी राजीव सिंह ने आज एक महिला को रक्तदान कर ना सिर्फ अपना बल्कि वाराणसी पुलिस का सर गर्व से ऊंचा कर दिया ज्ञात हो कि लगातार अपराधियों और भ्रष्टाचार को रोकने में अपने क्षेत्र में सफल होने के बाद राजीव सिंह के द्वारा उठाया गया यह कदम ना सिर्फ पुलिस महकमा बल्कि क्षेत्रीय लोग भी सराहना करते नजर आए दरअसल राजीव सिंह ने ग्रुप में खबर देखा कि किसी को रक्त की आवश्यकता है तो वह तत्काल कैंसर अस्पताल जाकर रक्तदान किये और इस भीषण आपदा के दौर में महिला बीना देवी की जान बचाने हेतु इंसानियत के फर्ज को निभाया

    मैं संवादाता तौफीक खान राजीव सिंह को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देता हूं