खोजवा चौकी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया...
1.
वाराणसी / शिव की नगरी काशी में कान्हा की धूम है। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर वाराणसी के थाना भेलूपुर खोजवा चौकी में झांकियां सजायी हैं। श्रीकृष्ण के रूप में शृंगार किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विविध फूलों से सजाया गया है। इसके अलावा वाराणसी के थाना भेलूपुर खोजवा चौकी को भी रंगबिरंगे झालरों से रोशन किया गया है
2.
जिसमें मुख्य रुप से काशी जोन आरएस गौतम, एडीसीपी प्रवीण सिंह, थाना प्रभारी रमाकांत दुबे चौकी प्रभारी सुशील कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार, अन्य पुलिसकर्मी मौजूद है
रिपोर्ट विशाल कुमार