महानगर सचिव मनीष शर्मा ने किया अपने इस्तीफे का खंडन...

वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी के कुछ सदस्यों ने सोमवार को इस्तीफा दिया। इस सम्बंध में मंगलवार को महानगर सचिव मनीष शर्मा कहा की हमलोगों ने कोई इस्तीफा नही दिया है न ही इस्तीफा पेपर पर साइन किया है। कुछ लोग द्वारा हमलोगों का नाम इस्तीफा पत्र में जोड़ा गया है जो गलत है हमलोग से बिना पूछे इस्तीफा में नाम डाला गया है जो कि गलत है।
हम लोग कांग्रेस पार्टी के सिपाही है व पार्टी में हमारी आस्था है, कुछ लोग गुट बनाकर पार्टी की छवि घूमिल करना चाहते है व महानगर अध्यक्ष पर गलत आरोप लगा रहे है। हमलोगों का नाम गलत तरीके से लिखा गया है हम लोगों ने कोई इस्तीफा नही दिया है यह सँघर्ष का समय है हम लोग एकजुट होकर पार्टी के साथ प्रियंका गाँधी, अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में खड़े है व लगातार महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा सकारात्मक कार्य हो रहा है।