पश्चिम बंगाल में भाजपा की बनेगी सरकार, कहां केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने वाराणसी में..
वाराणसी : केंद्र सरकार के आदिवासी मामलों के राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने वाराणसी के सत्र सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी उन्होंने कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं को अपने राज्य में लागू नहीं करती हैं और इसका ठीकरा केंद्र सरकार के ऊपर फोड़ती है। केंद्र सरकार की तमाम योजनाएं पश्चिम बंगाल में लागू नहीं है यह सिर्फ राज्य सरकार की वजह से हुआ है लेकिन अब राज्य की जनता इन सब चीजों को समझ चुकी है। एक प्रश्न के उत्तर मैं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की स्थितियां काफी विकट हो गई है इसी कारण से महाराष्ट्र बीजेपी ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। अपने विभाग की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार जनजाति लोगों के जीवन स्तर को बदलने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है खासकर महिलाओं की स्थिति पहले से अब ज्यादा बदली है आदिवासी महिलाएं भी अब अन्य महिलाओं से कदम मिलाने के लिए तैयार हैं। रेणुका सिंह वाराणसी में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पधारी थी।
संवाददाता गणेश कुमार