वोटिंग के दौरान प्रत्याशियों व एजेंट में हुआ झडप..
त्रिस्तरीय चुनाव के आज दूसरे दिन का चुनाव जारी है इसी क्रम में आज वाराणसी के थाना जंसा अंतर्गत इस रावण गांव में वोटिंग के दौरान ही दो पक्षों में जमकर हंगामा देखने को मिला हंगामा करने वालों में पूर्व प्रधान पप्पू यादव से दूसरे पक्ष के प्रत्याशी के एजेंटो से हुई झडप।यह घटना मतदान सुरु होने के कुछ देर बाद ही देखने को मिला जब पोलिंग बूथ पर पूर्व प्रधान ने अनैतिक तरीके से प्रत्याशियों को प्रलोभन देना चाहा तो दूसरी पार्टी के एजेंट इसका विरोध किए जो पूर्व प्रधान को नागवार लगा और मौके पर ही तू तू कर बैठे जिसको देखते हुए पुलिस कर्मियों को बीच मे हस्तक्षेप करना पड़ा जिसके बाद मतदान पुनः सुचारू रूप से शुरू हुआ। मामला वाराणसी के जंसा थाना अंतर्गत इशारवार गांव के प्राथमिक विद्यालय का है जहाँ पर वोटिंग के दौरान यह घटना हुआ पुलिस ने फिलहाल समर्थको को बाहर कर दिया है । वोटिंग के दौरान गांव की सरकार बनाने में ग्रामीण उत्साहित दिख रहे।
रिपोर्ट तौफीक खान