सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने दयाशंकर दुबे
ग़ाज़ीपुर (मोहम्मदाबाद) : सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में दयाशंकर दुबे अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध सर्वसम्मति से हुआ। इस दौरान चुनाव अधिकारी सत्येंद्र नाथ राय ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की और और उन्हें बधाई दी।
सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर दयाशंकर दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीता राम राजभर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष गुप्त, सचिव संजय कुमार राय तथा सह सचिव पद पर गोविंद नारायण सिन्हा को चुना गया।
पदाधिकारियों के चयन के बाद अपने संबोधन में पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार राय नें सभी को बधाई दी और कहा कि मोहम्मदाबाद सेंट्रल बार एसोसिएशन एकता की मिसाल वर्षों से पेश करता आया है जहां प्रत्याशियों का चयन सर्वसम्मति से किया जाता है। यह दर्शाता है कि यहां के अधिवक्ता एक दूसरे का कितना सम्मान करते हैं और कितना एकजुट रहते हैं। मैं आशा करता हूं कि ऐसे ही अधिवक्ताओं की एकता बरकरार रहेगी।
वहीं अध्यक्ष पद पर विजेता दयाशंकर दुबे ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की वह अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षशील रहेंगे।
ब्यूरो चीफ निशांत सिंह गाजीपुर