दबंगो द्वारा बीती रात की गयी मोबाइल व सोने की चैन की छिनैति..

दबंगो द्वारा बीती रात की गयी मोबाइल व सोने की चैन की छिनैति..

मिर्जापुर। थाना देहात कोतवाली अंतर्गत भरुहना चौकी के ककरहवां निवासी ऋषभ दुबे पुत्र रमेश दुबे ने बताया की बीती रात लगभग 9:00 बजे राजू सोनकर, भानु सोनकर व बबलू सोनकर पुत्र अज्ञात निवासी भरुहना ने रात में मुझे व मेरे एक साथी को रोककर हम दोनों की मोबाइल और मेरी सोने का चैन मारपीट कर छीन लिया तथा धमकी देते हुए गए की अगर किसी को इसकी सूचना दिया तो जान से मार देंगे। 

उन्होंने बताया की विगत 20 दिन पहले ही राजू सोनकर नामक युवक 376 में हाई कोर्ट से जमानत पर छुटा है। 

चौकी प्रभारी भरुहना को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग किया है।

मिर्जापुर क्राइम ब्यूरो गुड्डू खां की रिपोर्ट