मामा के द्वारा अपने सगे भांजे को किडनैप कर ले जाने पर कटरा पुलिस ने किया गिरफ्तार..
मिर्जापुर। आज कटरा कोतवाली पुलिस के द्वारा एक ऐसे बच्चा चोर को पकड़ा गया जो अपने ही बहन के बच्चे को भगाकर ले जा रहा था।
मामला वासलीगंज का है जिसमें आज सुबह श्याम जी पाठक पुत्र कमल नारायण पाठक निवासी ओबरा के द्वारा अपने सगे भांजे रुद्र दुबे पुत्र संदीप कुमार दुबे को सुबह फोन करके बस स्टैंड पर बुलाया। बच्चा घर से बस स्टैंड पहुँच गया किसी तरह पता होने पर पिता द्वारा 112 पर फोन करके बताया गया देर ना करते हुए पुलिस ने छान बीन शुरू कर दिया और उसके नम्बर पर फोन करने पर अलग अलग जगह बताया जा रहा था। कहते हैं पुलिस के लंबे हाथ होने के कारण ज्यादा दूर नहीं जा सका और बच्चा सहित दंगहर स्थित पोखरे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए लड़के के पिता संदीप कुमार दुबे ने बताया कि आज से लगभग पांच वर्ष पहले मेरे छोटे बेटे को भी उठा ले गया है जिससे आज तक मिलने नहीं दिया गया।
मिर्जापुर ब्यूरो गुड्डू खां की रिपोर्ट