प्रधानमंत्री आवास तोड़े जाने के संदर्भ में शास्त्री घाट पर धरना...

प्रधानमंत्री आवास तोड़े जाने के संदर्भ में शास्त्री घाट पर धरना...

वाराणसी : वाराणसी के शास्त्री घाट पर सतगुरु रविदास प्राचीन द्रविड़ आश्रम के तत्वाधान में शिवपुर छतरीपुर के क्षेत्रवासियों ने धरना प्रदर्शन किया क्षेत्रवासियों का कहना है की छतरीपुर में हम कई पीढ़ियों से रह रहे हैं और वहीं पर हमें प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास प्राप्त हुआ है जिसमें हम बिजली का बिल मकान टैक्स पानी का बिल समय-समय पर भरते आ रहे हैं आज छतरीपुर में हमारे मकान को तोड़ने की नोटिस आई है जिससे हम परेशान है अतः हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हैं कि हमारे मकानों को तोड़ा न जाए और इसे आबादी में घोषित किया जाए

  गणेश कुमार की रिपोर्ट