व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

वाराणसी। गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से मारे गए कारोबारी मनीष गुप्ता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद प्रदेश भर के सपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने शहरों से मोर्चा खोल दिया है। वहीं गुरुवार को वाराणसी में भी सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक जघन्य अपराध है। इससे पुलिस की छवि काफी धूमिल हो रही है। कहा कि गोरखपुर पुलिस लीपापोती में लगी हुई है। इसलिए केस को तत्काल कानपुर रेफर किया जाए। वहीं इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि चारों ओर जब यूपी पुलिस के इस कृत्य की आलोचना हो रही है तो सरकार इसे छुपाने में लगी है। मौत के कारण भी बदलकर कुछ और करने का कुत्सित प्रयास कर रही है।

कार्यकर्ताओं ने पुलिस के इस कदम का विरोध करते हुए योगी सरकार की पुलिस व्यवस्था को खूब खरी-खोटी सुनाई और विरोध में जमकर नारे लगे। इस दौरान सपाइयों ने मांग किया कि मनीष के परिजनों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। साथ पत्नी को सरकारी नौकरी भी दी जाय। कार्यकर्ताओं ने यह भी मांग की है कि जिस दारोगा ने मनीष की पिटाई की है उस पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए। वहीं समाजवादी साहू राठौर चेतना संगठन के दीपचंद गुप्ता ने CBI जांच बिठाने की मांग की। बता दें कि मामले में 6 पुलिस वालों को सस्पेंड करके जांच कराई जा रही है।