गोली से घायल राहुल राज से मिले अजय राय, कहा कांग्रेस नहीं करेगी बर्दाश्त...
1.
वाराणसी। काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष, एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक, कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी रहे राहुल राज से बुधवार को मलदहिया स्थिति निजी अस्पताल मे पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने मुलाकात कर उनका हाल जाना।और डाक्टर से उनके बारे मे पूरी जानकारी ली।डाक्टर ने बताया कि अब राहुल खतरे से बाहर हैं।घबडाने की कोई बात नहीं है।बीती रात अपराधियों ने घर जाते समय पूर्व उपाध्यक्ष को गोली मार दी थी।इस दौरान अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस मे अपराध अपने चरम पर है। लगातार अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस अपराध रोकने मे नाकाम हो रही है तो पुरे प्रदेश का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि राहुल राज पर हमला कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी ।
2.
मुलाकात करने वालों में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पार्षद शैलेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरलिया, पंकज सिंह डब्ल्यू भी शामिल रहे।