PM Modi Birthday:कहीं चढ़ी 75 मीटर लम्बी चुनरी,तो कहीं 75 किलो का केक,Varanasi में ऐसे मना पीएम का बर्थडे

1.

PM Modi Birthday Celebration: बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन का उत्सव बेहद खास तरीके से मनाया जा रहा है.अलग-अलग जगहों पर उनके फैन्स अलग-अलग तरीके से उनका जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहें हैं. कहीं 75 किलो के लड्डू का केक काटा जा रहा है तो कहीं उनके दीर्घायु की कामना से विशेष अनुष्ठान हो रहें हैं.

वाराणसी में नमामि गंगे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर मां गंगा को 75 मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाई गई.इस दौरान पूरे विधि विधान से नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का पूजन अर्चन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की.

इसके अलावा मां अन्नपूर्णा के दरबार में 108 बटुको ने विशेष हवन पूजन के बाद 75 किलो के लड्डू का भोग लगाकर.उसे काटा और फिर आम भक्तों में उसे वितरित किया.इस दौरान मंदिर परिसर को खास तरिके से सजाया गया.

2.

वहीं दशाश्वमेध घाट पर सुबह सवेरे 75 बटुकों ने शंख की मंगलध्वनि और धमरूओं के डम डम की आवाज के बीच 75 लीटर दूध से मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया.इस आयोजन में शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे.

वहीं वाराणसी में हरहुआ में स्थित 51 फीट ऊंचे हनुमान प्रतिमा के सामने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित 75 महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिठाई खिलाकर और छप्पन भोग लगाकर उनका जन्मदिन मनाया.

इसके अलावा बनारस से सेंड आर्टिस्ट रूपेश ने भी सेंड आर्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.उन्होंने सेंड आर्ट से प्रधानमंत्री की तस्वीर को उकेरा जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.

3.

इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.बता दें बीजेपी कार्यकर्ता 15 दिनों तक काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन का उत्सव मनाएंगे.