मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने, चांदमारी चौकी इंचार्ज चंद्रदीप कुमार का धूमधाम से किया विदाई
वाराणसी :- मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल द्वारा चांदमारी चौकी इंचार्ज चंद्रदीप कुमार को जाल्हूपुर चौकी थाना चौबेपुर स्थानांतरण किए जाने पर चांदमारी चौकी पर शानदार विदाई दी गई
जिसमें मुख्य रुप से प्रधान संरक्षक महेश्वर सिंह महामंत्री किशन सेठ मीडिया प्रभारी राम जी पटेल , महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचनलता ,प्रभारी अनीता पटेल , उपाध्यक्ष अंकुर यादव ,चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ ओपी सिंह , व्यापारी मुकुंद सेठ, संगठन मंत्री शेखर बाबा , नीरज सिन्हा संग्राम पटेल व्यापारी अनिल पटेल सहित इत्यादि लोग शामिल थे
संवाददाता विशाल कुमार