हिंसात्मक कृत्यों को रोकने के लिए जूनियर चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध...
वाराणसी। लहुराबीर स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जूनियर चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि चिकित्सालयों व चिकित्सकों पर आए दिन हो रहे हिंसात्मक कृत्यों को रोका जाए।
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसोसिएशन के सचिव डॉ राजेश्वर नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए बताया कि आये दिन देश के विभिन्न हिस्सों में कार्य के दौरान हो रही मारपीट व चिकित्सालयों में हो रही तोड़फोड़ के कारण मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के साथ कार्य करने पर मजबूर हैं।
जबकि कोरोना काल मे चिकित्सकों ने पूरी निष्ठा के साथ बढ़ चढ़कर सरकार के साथ मिलकर अपनी भागीदारी दी है। इसलिए हम चिकित्सकों के रक्षार्थ कुछ मांगें पीएम से करना चाहते हैं जो इस प्रकार हैं...
चिकित्सालय परिसर में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा की व्यवस्था की जाय, जिससे चिकित्सक भयमुक्त होकर अपना कार्य सम्पादित कर सकें।
चिकित्सालय परिसर तथा चिकित्सकों के ऊपर हिंसक कार्य करने वालों के विरुद्ध आईपीसी सीआरपीसी के अंतर्गत कानून बनाया जाय, जिसमें कम से कम 10 वर्ष का कारावास हो।
प्रदेश व जिला स्तर पर चिकित्सकों के साथ भेदभाव न करते हुए भारत सरकार द्वारा प्रदत्त इंश्योरेंस दिया जाय।
कोरोना से मृत सभी चिकित्सकों को कोरोना शहिद का सम्मान दिया।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम को मांगपत्र भी भेजा गया है। इस दौरान डॉ कार्तिकेय सिंह, डॉ अशोक राय, डॉ कर्मराज सिंह, आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।