मिर्जापुर नटवा तिराहा का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण के कार्य का सांसद महोदय के हाथों हुआ शुभारंभ

मिर्जापुर नटवा तिराहा का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण के कार्य का सांसद महोदय के हाथों हुआ शुभारंभ

मिर्जापुर : मिर्जापुर आज दिनाक 10/01/2021 को नगर के जाने माने नटवां चौराहे का सुंदरीकरण व चौडीकरणं का का शिलान्यास माननीया सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के कर कमलो द्वारा किया गया जिसमें नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा जी उपस्थित रहे। 

हमारे संवाददाता से बात करते हुए सांसद अनुप्रिया पटेल ने बताया कि ये तिराहा नगर का सबसे जाना माना चौराहा माना जाता है और हमारे निधि से 26 लाख रुपये की लागत से इस चौराहे का चौडीकरणं और सुंदरीकारण का शिलान्यास आज हमारे द्वारा किया गया है जो जल्द ही पूर्ण होगा।

वहीं नगर के खस्ताहाल सड़कों के बारे मे पूछने पर उन्होंने कहा की नगर के सभी सड़कों को चुस्त व दुरुस्त करने के लिए विभागी अधिकारियों से मेरी बात हुई है और जल्द ही सारी सड़के सही की जायेगी। उन्होंने बताया की हमारे मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री जी का नगर की सभी सड़के सही करने का आदेश है और इस बारे मे हमारे पिछले कार्यकाल मे भी सड़के ठीक किया गया था और इस कार्यकाल मे भी जल्द ही नगर की सभी सड़के ठीक किया जायेगा 

 मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ गुड्डू खां की रिपोर्ट