मिर्जापुर विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अंबारिश जी ने लोगों से राम मंदिर में सहयोग करने की अपील किया
मिर्जापुर : आज दिनाक 10/01/2021 को नगर के जंगिरोड स्थित सेमफोर्ड स्कूल में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अंबारिश जी ने प्रेस कंफ्रेंस कर के कहा की मकर संक्रांति से ही राम मंदिर निर्माण कार्य मे सब को प्रत्यक्ष योगदान देने का अवसर विश्व हिंदू परिषद देने जा रही है।
उन्होंने कहा की देश भर मे संपर्क अभियान चलाकर लोगों को राम जन्मभूमि के बारे मे बताया जायेगा और उनसे सहयोग राशि प्राप्त की जायेगी जो राम मंदिर निर्माण कार्य मे लगेगी।
उन्होंने कहा की अयोध्या मे लोगों के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण साकार होगा।
अंबारिश जी ने कहा की राम मंदिर गौरव और अस्मिता का मंदिर है। देश गुलामी की निषणियों को हराना चाहता है। इस अभियान के तहत 50 हजार लोगों तक पहुँचने का लक्ष्य है। संपूर्ण मंदिर पत्थरों से बनेगा, तीन मंजिला मंदिर में हर मंजिल की उचाई 20 फिट होगी, कुल चार लाख क्यूबिक पत्थर लगेगा। भगवान के कार्य मे धन बाधा नहीं हो सकता समाज का समर्पण कार्यकर्ता स्वीकार करेंगे, पारदर्षिता बनाए रखने के लिए हमे दस रुपया, सौ रुपया, एक हजार रुपये का कूपन व रसीदें छापी है समाज के लोग जैसा सहयोग देंगे, कार्यकर्ता उसी के अनुरूप कूपन व रसीद उन्हे देंगे।
प्रेस कंफ्रेंस मे मुख्य रूप से अंबारिश जी क्षेत्रिय संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद, दिवाकर, रामचंद्र शुक्ल, मोदरा तिवारी, प्रमोद सिंह, गोपाल केशरवानी, रतनेश आदि कई लोग मौजूद रह
मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ गुड्डू खां की रिपोर्ट