इंस्पेक्टर सहित 16 पुकिसकर्मी हुए सस्पेंड, पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई...

इंस्पेक्टर सहित 16 पुकिसकर्मी हुए सस्पेंड, पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई...

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश ने जिले के 16 पुलिसकर्मियों को लापरवाही व 15 दिनों से अधिक ड्यूटी पर गैरहाजिर होने के चलते सस्पेंड कर दिया है। सीपी के इस फैसले से विभाग में लापरवाह पुलिसकर्मियों के बीच कड़ा संदेश गया है। निलंबित होने वालों में अभिसूचना (एलआईयू), आदमपुर, कैंट, भेलूपुर, लंका समेत सात थानों के पुलिसकर्मी शामिल हैं। 

लंका थाना के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार 11 मई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वापस ड्यूटी पर तैनात न होने व लंका थाना के ही महिला आरक्षी राधा राजपूत को 20 अक्टूबर से गैर हाजिर होने पर निलंबित कर दिया गया है। भेलूपुर थाना के हेड कांस्टबेल राजकुमार यादव, कांस्टेबल शुभम, कांस्टेबल विनय कुमार पर 15 दिवस से ज्यादा बिना बताए गैरहाजिर होने पर निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। 

इसी तरह दशाश्वमेध थाने के हेड कांस्टेबल अजय कुमार राना, कांसटेबल शिवशंकर सिंह, व महिला कांस्टेबल कुमारी रेशमी साहनी को भी ड्यूटी में लापरवाही व लंबे समय से गैरहाजिर होने पर निलंबित कर दिया गया। आदमपुर थाना के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप सिंह को 21 जून से गैरहाजिर होने व कांस्टेबल संजय कुमार सिंह को 5 मार्च से गैरहाजिर होने पर निलंबित कर दिया गया। 

वहीं कैंट थाने के हेड कांस्टेबल रामअवतार राव, कोतवाली के कांस्टेबल विपिन कुमार, मंडुआडीह के आरक्षी चालक शेखबहादुर सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रैफिक यातायात के कांस्टेबल विनोद कुमार यादव, इंटेलिजेंस के कांस्टेबल अंगद प्रजापति, ज्ञानवापी सुरक्षा पर तैनात कांस्टेबल विपिन कुमार सिंह को भी लंबे समय से ड्यूटी पर गैरहाजिर होने के चलते सीपी ने निलंबित करने की कार्रवाई की है।