एनडीआरएफ की मुख्यालय टीम ने जीती वॉलीबॉल प्रतियोगिता
1.
वाराणसी : वाराणसी स्थित अपने परिसर में एनडीआरएफ ने वॉलीबॉल की घरेलू श्रृंखला का आयोजन किया। जिसमें वाहिनी की विभिन्न सात कंपनियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में 07 जनवरी से लगातार वाहिनी की टीमों ने कुल 24 मैच खेले, जिसका आनंद उठाने के लिए सभी रेस्क्युयर्स जवान एवं अधिकारी मौजूद रहे I इसी श्रृंखला में 18 जनवरी को 11 एनडीआरएफ की चार्ली कंपनी और मुख्यालय कंपनी के बीच प्रतियोगिता का आखिरी और फाइनल मैच खेला गया । मुख्यालय कंपनी ने इस फाइनल मैच में 4 मैचों के सेट में 3 -1 से जीत हासिल की I
विजयी टीम को भव्य ट्रॉफ़ी के साथ सम्मानित किया गया। 11एनडीआरएफ उप महा निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह द्वारा खिलाडियों के खेल को सराहा गया और शुभकामनाएं दी गई I
2.
वाहिनी के कार्मिकों के साथ-साथ वाराणसी के जनसामान्य लोगों ने भी अपना उत्साह दिखाते हुए प्रतियोगिता में खेले गए मैचों का आनंद लिया और उचित दूरी बनाते हुए खेल के प्रति अपना उत्साह दिखाया । कोई भी खेल व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए बहुत आवश्यक व्यायाम है I अतः आज के समय जब देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है वैसी स्थिति में स्वयं को स्वस्थ रखना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है I कार्मिकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने व खेल भावना के विकास के लिए नियमित रूप से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है I जिससे आपसी तालमेल, समझदारी और कार्यकुशलता में विकास होता है I