सेमरी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान रामसनेही ने स्वतंत्रता दिवस के दिन देश की सेवा में सेवानिवृत्त, सैनिको को अंग वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण किया
1.
रायबरेली / खबर रायबरेली जिले के खीरों ब्लाक के अंतर्गत सेमरी ग्राम सभा की है
सेमरी ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय नया खेड़ा मैं आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में ग्राम प्रधान रामसनेही द्वारा सेवानिवृत्त सैनिकों को अंग वस्त्र भेट कर माल्यार्पण किया
उपस्थित रहे
2.
सेवानिवृत्त सैनिक देवेश कुमार सिंह, शिव लाल यादव, राज बहादुर, जगदीश प्रसाद फौजी , सत्यनारायण फौजी , चंद्रपाल फौजी , रघुवीर यादव फौजी , रामनिवास यादव फौजी , संतोष यादव फौजी , डॉक्टर रमेश बहादुर सिंह, सुरेंद्र लाल यादव फौजी, सहित और काफी अतिथि मवजुत रहे प्राथमिक विद्यालय दुन्दी खेड़ा एवं नया खेड़ा में नौनिहालों द्वारा छोटे-छोटे सुंदर कार्यक्रम भी प्रदर्शित किए गए साथ ही पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण किया गया
संवादाता आकाश कुमार