ज़बर्दस्ती मकान कबजियाने के फिराक मे है दबंग, मार पिट कर पीड़ीता पर कर रहे है अत्याचार
वाराणसी : दबंगों द्वारा अवैधानिक रूप से घर में घुसने व पीड़िता के साथ छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार को लेकर पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा| मामला जैतपुरा थाना अंतर्गत नागुआ नई बस्ती का है जहां पीड़िता सब्जी की दुकान लगा कर के अपना भरण पोषण करती है | वहीं विपक्षी विनय जायसवाल व मनोज जयसवाल जो कि सारनाथ के निवासी हैं इनके मकान में नाजायज रूप से रह रहे हैं और पीड़ित के मकान पर कब्जा करने के फिराक में लगे हुए हैं दबंग विनय और मनोज कई बार पीड़िता के साथ मारपीट कर चुके हैं जिसकी शिकायत पीड़िता ने नजदीकी थाने में की लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां अपनी अर्जी दी लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई अब पीड़िता दर-दर भटक रही है और न्यायालय से गुहार लगा रही है