पुलिस ने हुक्का बार में की छापेमारी,4 लोग गिरफ्तार...

पुलिस ने हुक्का बार में की छापेमारी,4 लोग गिरफ्तार...

वाराणसी। शि‍वपुर थाना अंतर्गत नवलपुर बसहीं में 24 वर्षीय हुक्का बार संचालक अजय कुमार गुप्ता की मौत के बाद कमिश्नर ए. सतीश गणेश सख्त हो गए है। बुधवार की रात कई थानों की फोर्स एक साथ सूचना पर कई रेस्टोरेंट में छापेमारी की। चेतगंज पुलिस ने दो हुक्का बार से छापेमारी कर 8 हुक्का और दो संचालक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया। वही हुक्का बार में नशा कर रहे युवक और युवतियों को पुलिस ने अभिभावकों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया।

सीपी ए. सतीश गणेश ने जैसे ही मातहतों के पेच कसे वैसे ही पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। तेलियाबाग स्थित जंगल रेस्टोरेंट से राजा दरवाजा थाना चौक निवासी संचालक सुजीत कुमार, भारद्वाजी टोला आदमपुर निवासी अमन पांडेय, और शाद अरशद बदलालपुर शिवपुर को 5 हुक्का के साथ और काशी किचेन रेस्टोरेंट से संचालक तेलियाबाग चर्च कंपाउंड निवासी अभय सिंह को 3 हुक्का के साथ गिरफ्तार किया।