हौसला बुलंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतारा..

हौसला बुलंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतारा..

वाराणसी : मंदिर से दर्शन पूजन कर लौट रहे युवक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। रोहनिया थाना क्षेत्र के कुरहुआ में स्थित शुलटंकेश्वर मंदिर से दर्शन पूजन कर लौटते समय रास्ते में घात लगा कर बैठे बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी । देर शाम फायरिंग से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जब स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो घायल युवक जमीन पर गिरा पड़ा था स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने युवक को तत्काल बीएचयू के ट्रामा सेंटर भेजा जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई । युवक को कुल 5 गोलियां मारी गई थी जो गले और सीने में लगी हुई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवक का प्रथम दृष्टया जमीन संबंधी कारोबार था और इसी को आधार मानकर मामले की जांच भी की जा रही है और यह भी बताया जा रहा है कि मृतक एनडी तिवारी पहले दैनिक जागरण में बतौर संवाददाता भी काम कर चुका था,फिलहाल मृतक के परिजनों को ओर तीन युवको के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी है जिसके आधार पर पुलिस लोगो से पूछताछ भी कर रही है 

गणेश कुमार की रिपोर्ट