ग्राम प्रधान चुनाव में हार जीत के चलते सपा नेता पर जानलेवा हमला...
1.
मिर्जापुर : कोतवाली शहर में प्रार्थना पत्र देकर भुक्तभोगी ने जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार
चुनाव में हारे प्रत्याशी व उनके परिवार द्वारा सपा नेता पर रास्ते मे ही हमले का आरोप
बताया जा रहा है कि सपा नेता व पूर्व जेल विजिटर श्याम मोहन यादव पुत्र स्व० राधेश्याम यादव सिटी ब्लाक से ग्राम प्रधान चुनाव खत्म होने के बाद घर वापस जा रहा थे, तभी रास्ते में शीतला मन्दिर से पहले प्रधान पद प्रत्याशी स्वेता यादव पत्नी आशीष यादव जो चुनाव हार गई थी उनके परिवार के उनके पति आशीष यादव पुत्र राजेन्दर यादव , जेठ श्याम सुन्दर यादव पुत्र राजेन्दर यादव व नीरज यादव पुत्र राकेश यादव एवं अन्य लोग उनके गाड़ी के ऊपर अध्धा , पत्थर चलाते हुए जानलेवा हमला कर दिया । किसी तरह वे रफ्तार मे गाड़ी चलाकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उनके घर पर भी चढ़कर भद्दी - भद्दी गाली दे रहे व जान से मारने की धमकी दे रहे है । परिवार वाले भी दहशत के कारण घर से नहीं निकल पा रहे है ।
2.
प्रार्थना पत्र देने के बाद सपा नेता ने शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए उक्त आरोप लगाते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है और यह कहा है कि यदि उनके परिवार वालो व उनके साथ किसी प्रकार की घटना घटती है तो सारी जिम्मेदारी प्रशासन एवं चुनाव हारे प्रत्याशी श्रीमती श्वेता यादव पत्नी आशीष यादव , आशीष यादव पुत्र श्याम सुन्दर यादव ( बऊ ) पुत्र राजेन्दर यादव , नीरज यादव पुत्र राकेश यादव की होगी ।
इस सारी घटना के पीछे माजरा यह है कि
मिर्जापुर जनपद में सिटी ब्लॉक के अर्जुनपुर ग्राम पंचायत में हुए उपचुनाव में श्वेता यादव एवं पार्वती यादव में टाई हो गया था। दोनों ही प्रत्याशियों को 911 मत प्राप्त हुए थे । दोनों प्रत्याशियों के बीच टाई के चलते मंगलवार को लॉटरी सिस्टम द्वारा विजई प्रत्याशी के भाग्य का फैसला किया गया, जिसमें पार्वती देवी को विजयी घोषित किया गया। जिसकी रंजिश के चलते जब विजई प्रत्याशी के समर्थक सपा नेता श्याम मोहन यादव वापस आ रहे थे तब रास्ते में उनकी गाड़ी पर पथराव व उन पर प्राणघातक हमला करने की बात कही जा रही है। पुलिस द्वारा अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।पुलिस द्वारा जांच में यह पता लग पाएगा कि आखिर असल माजरा क्या है।
मिर्जापुर से ब्यूरो गुड्डू खां जर्नलिस्ट की रिपोर्ट