मनाई गई उदासीनाचार्य श्रीचंद्र की 527वीं जयंती...

1.

वाराणसी। उदासीनाचार्य श्रीचंद्र जी महाराज की 527वीं जयंती शहर के दुर्गाकुण्ड रोड़ में मनाई गई। उदासीन गृहस्थ समाज उत्थान परिषद की बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने श्रीचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन भोग एवं अरदास कर उन्हें शिद्दत से याद करते हुए नमन किया। इस अवसर पर उदासीन समाज के लोगों ने समाज के उत्थान, कुरीतियों की निवारण शिक्षा पर बल एवं आर्दश व समृद्ध संगठन निर्माण का संकल्प लिया।

2.

इस दौरान समिति के लिए शिव कुमार देव (वाराणसी) को प्रदेश अध्यक्ष, सिद्धेश्वर प्रसाद दास (मुगल सराय) को सचिव अशोक कुमार दास (मण्डुवाडीह) को कोषाध्यक्ष प्रदीप दास (सिकदरपुर) को अंकेक्षक, राजेन्द्र दास (नाथूपुर), निर्मल दास (रवतीपुर), फूलचंद शास्त्री को संरक्षक सर्वसम्मति से निर्वाचित किया। इनके साथ ही इक्कीस सदस्यीय कार्य समिति गठन का कार्य पूरा हो गया। समारोह की अध्यक्षता शिव कुमार देव एवं संचालन महंत नित्यानन्द दास ने किया। समारोह में पर्यवेक्षक के तौर पर केन्द्रीय संस्था के सचिव विष्णु नारायण चौबे (पटना) एवं संगठन मंत्री विजय कुमार पाण्डेय (बक्सर) मौजूद रहे। समारोह में झारखण्ड से सुनील पाण्डेय (हजारी बाग) अशोक दास (पलामू), राजीव कुमार मिश्रा (रांची) उदित नारायण दास एवं ज्ञानेश्वर दास (इचाक), ओम प्रकाश दास (कोडरमा), बिहार से युवराज मिश्रा (नवादा) चंद्रा गोस्वामी (बैरिया) आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट अरविन्द वर्मा