AIMIM शहर उत्तरी विधानसभा प्रत्याशी हरीश मिश्रा ने किया नामांकन
वाराणसी / हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उत्तरी विधानसभा प्रत्याशी हरीश मिश्रा ने कहा कि मुझे लालच होता तो मैं भाजपा ज्वाइन करता। हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं, इसलिए शायद कांग्रेस ने मुझे टिकट नहीं दिया।
गुरुवार को उत्तरी विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे हरीश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का जो भी कैंडिडेट रहा वो कभी भी किसी भी सवाल पर बनारस की सड़कों पर लड़ा नहीं। मेरा सवाल अनाथ या नाजायाज न हो जाए इसलिए मुझे AIMIM पार्टी ने मुझे उत्तरी विधानसभा से सीट दिया।