पत्नी की सिर कुचकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी...

पत्नी की सिर कुचकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी...

वाराणसी। बड़ागांव थाना अंतर्गत करमपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सिर कूच कर हत्या कर दी। बताया जा रहा की करमपुर गांव निवासी तारकेश्वर मिश्रा मुरादाबाद से सौ किलोमीटर दूर गजरौला टेवा एपीआई में नौकरी करता था। तारकेश्वर की शादी तकरीबन 19 वर्ष पूर्व गुंजा मिश्रा से हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं। तारकेश्वर के बेटे अंकित ने बताया कि उसके पिता बीते दो महीने से घर बनवाने और उपचार के लिए छुट्‌टी लिए हुए थे।

वहीं पुलिस को दी गई तहरीर में अंकित ने बताया कि वह घर के बरामदे में सोया हुआ था। मां-बाप कमरे के अंदर सोये हुए थे। आज दिन में तारकेश्वर घर में नहीं दिखाई दिया और काफी देरी तक गुंजा भी नहीं दिखाई दी। कमरे में जाने पर गुंजा के नाक-कान से खून बह रहा था और उसके सिर पर ईंट से वार किया गया हुआ था।

अंकित ने आरोप लगाते हुए बताया की उसके पड़ोस में ही एक पट्‌टीदार का घर है। पट्‌टीदार के घर में उसकी पत्नी के अलावा अविवाहित साली भी रहती है। पट्‌टीदार की साली और तारकेश्वर के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गया था। तारकेश्वर लगातार उसे पैसा भी दे रहा था, जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। उसकी मां की हत्या में पिता के साथ पड़ोस की दोनों बहन भी शामिल थी। अवैध संबंध के चक्कर में ही उसके पिता ने उसकी मां की हत्या की है। काफी खोजबीन के बाद भी तारकेश्वर का पता नहीं लगा तो उसके परिजन गुंजा के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए निकले।

इसी बीच मुंबई में रहने वाले गुंजा के भाई विनय को किसी ग्रामीण ने घटना की जानकारी दी तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची और परिजनों को अंतिम संस्कार करने से रोक कर शव को कब्जे में ले ली। बड़ागांव थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फरार तारकेश्वर की तलाश में पुलिस की दो टीम लगाई गई है।

 भिजवाया।