मृतक छात्रा का बॉयफ्रेंड सहित दो गिरफ्तार, नहीं हुई थी हत्या

मृतक छात्रा का बॉयफ्रेंड सहित दो गिरफ्तार, नहीं हुई थी हत्या

वाराणसी। भेलूपुर के गुरुधाम में किराए का कमरा लेकर सहेली के साथ ओ लेवल की पढ़ाई कर रही छात्रा की मिली संदेहास्पद स्थिति में लाश के मामलें में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। परिजनों द्वारा तीन नामजद और अज्ञात के ऊपर लगाए गए हत्या के आरोप निराधार निकले। 

भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने बताया कि परिजनों की मांग पर भले ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया, मगर तकनीकी और मैन्युअल साक्ष्य संकलन कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई हुई है। धारा 302,201, 354 भादवि से धारा तरमीम कर 306 और 354 भादवि में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। 

 पुलिस ने ईसीपुर थाना दुर्गावती जिला कैमूर निवासी आशीष पांडेय को आत्महत्या के लिए उकसाने और लोहिया नगर थाना सैयदराजा जिला चन्दौली निवासी राहुल तिवारी को छेड़खानी में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में 

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकान्त दुबे, दरोगा पवन कुमार, हेड कांस्टेबल अजेन्द्र राय, कांस्टेबल विशाल तिवारी शामिल रहे।