प्रमिला फाउंडेशन नें मनाया आजादी का अमृत महोत्सव...

प्रमिला फाउंडेशन नें मनाया आजादी का अमृत महोत्सव...

वाराणसी / प्रमिलादेवी फाउंडेशन के तत्वावधान में आज़ादी का अमृत महोत्सव,करवा चौथ व नवरात्रि के शुभअवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होटल सत्या इन हरतिरथ मे किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री भाजपा महिला मोर्चा पूजा दीक्षित,विशिष्ट अतिथि मिसेज इंडिया 2021 विजेयता सचदवा, सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना डॉ. ममता टंडन व एक्टर कोरियोग्राफर अशुतोष यादव जी रहे।कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना की प्रस्तुति काव्या श्रीवास्तव ने दी।इसके पश्चात अतिथियों को माल्यापर्ण कर चुनरी भेंट की गई। प्रतियोगिता में आज़ादी का अमृत महोत्सव,करवाचौथ सोलह श्रृंगार व गरभा का आयोजन किया गया। महिलाओं व बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी की वेशभूषा व अभिनय करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस कार्यक्रम में प्रीति जायसवाल को प्रथम,देवर्षि सोनी को द्वितीय, दूसरे भाग में महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर करवा चौथ के महत्व को प्रदर्शित किया,करवा चौथ आयोजन में प्रथम कंचन मिश्रा,द्वितीय अनिता गुप्ता, प्रतियोगिता के तीसरे व गरबा आयोजन में प्रथम अंजली गुप्ता,द्वितीय अनन्या गुप्ता,तृतीय स्थान वसुंधरा गुप्ता।डांडिया कपल- प्रथम- नंदिनी गुप्ता, तान्या जायसवाल 

द्वितीय- अवंतिका मिश्रा,शिवांगी जायसवाल रही।

संस्था की अध्यक्ष पायल सोनी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली की हम आज़ाद भारत मे रह रहे है,लेकिन हमें कभी उन स्वतंत्रता सेनानियों को नही भुलाना चाहिए जिन्होंने अपने प्राणों को न्योछावर कर हमें आज़ादी दिलाई,इस आज़ादी को निरंतर बनाए रखने के लिए आज के युवाओं को आगे आना होगा।स्वतंत्रता सेनानी केवल खास मौकों पर याद करने के लिए नही है,उन्हें व उनके विचारों को जीवन के दैनिक पलों में याद करते रहने की आदत डालनी होगी।

आयोजन में,प्रेरणा,रेखा,श्वेता,हेमा,मानसी,गौरव,सुषमा,मीरा,कंचन,रोमा,

तान्या,अवन्तिका,बिक्की,अंकिता,प्रीति,निधि,राम प्रकाश जायसवाल इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही। स्वागत भाषण पायल लक्ष्मी सोनी ने, धन्यवाद ज्ञापन प्रीति जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम का संयोजन राजेन्द्र गुप्त,अखिलेश सोनी,वर्षा जायसवाल,रचना श्रीवास्तव ने किया व संचालन शाम्भवी मिश्रा ने किया।