वाराणसी में तदर्थ शिक्षक पहुंचे बाबा दरबार,नौकरी बचाने की लगाई गुहार

वाराणसी में तदर्थ शिक्षक पहुंचे बाबा दरबार,नौकरी बचाने की लगाई गुहार

वाराणसी l वाराणसी में तदर्थ शिक्षकों ने बाबा विश्वनाथ के दर पर हाजरी लगाकर पुनः बहाली की गुहार लगाई। शहर के दशाश्वमेघ घाट से गंगा जल लेकर सैकड़ो की संख्या में शिक्षक बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे और दर्शन अभिषेक कर पुनः बहाली के लिए अर्जी लगाई। इस दौरान हर हर महादेव की गूंज भी सुनाई दी। शिक्षको ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने वादे के अनुसार शिक्षको को बहाल करने की मांग की। 

अलग अलग जिलों से पहुंचे तदर्थ शिक्षक दशाश्वमेघ घाट पर इक्कठा हुए और वहीं से हाथों में जल लेकर बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे।शिक्षकों ने कहा कि हम विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद ले रहे रहे हैं। शिक्षकों का यह भी कहना है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि शिक्षक सड़क पर न जाए उनका पूरा ख्याल है ऐसा दावा शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है

रमेश प्रताप सिंह ने बताया कि हम उत्तर प्रदेश के 25 जिलों के तदर्थ शिक्षक है जो पिछले 25 वर्षों से हम सेवाओं में बने हुए हैं चुनाव से लेकर संपूर्ण कार्य हम करते थे। सरकार के सभी कार्यों को हम लोगों के द्वारा किया जाता था दिसंबर 2023 को प्रदेश सरकार ने हम लोगों को पद मुक्त कर दिया। सभी प्रकार की सेवा से बाहर कर दिया है आज उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा की परीक्षाएं चल रही है। संविदा के शिक्षकों की संख्या 2000 है और यह कार्य नहीं कर रहे हैं आज वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ के धाम में हम लोग अपनी हाजिरी लेकर आए हैं हमारी संख्या यहां पर 600 है हम अयोध्या भी गए थे और गोरखनाथ के मंदिर भी गए थे हमारी मांगे हमें पुनः बहाल किया जाए।