पूर्व मंत्री का गाड़ी से असलहा गायब, पांच दिन पहले गाड़ी से हुई थी चोरी...

पूर्व मंत्री का गाड़ी से असलहा गायब, पांच दिन पहले गाड़ी से हुई थी चोरी...

वाराणसी / पांच दिन पहले चोरी गई पिस्टल की प्राथमिकी सपा के पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कैंट थाने में दी। पूर्व मंत्री के मुताबिक पिस्टल बाहर खड़ी गाड़ी से गायब होई है। काफी खोजबीन के बाद जब उन्हें असलहा नहीं मिला तो उन्होंने इनकी प्राथमिकी कैंट थाने में दर्ज करवाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी के अर्दली बाजार क्षेत्र की टैगोर टाउन कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह के अनुसार वह बीती 12 जुलाई को अपने विधानसभा क्षेत्र से भ्रमण कर चार पहिया वाहन से घर लौटे। वाहन के डैश बोर्ड में उनकी यूएस निर्मित .25 बोर की लाइसेंसी पिस्टल रखी हुई थी। पिस्टल भूल कर वह घर में चले गए। अगले दिन उन्हें अपने लाइसेंसी असलहे का ध्यान आया तो वह उसे वाहन के डैशबोर्ड में खोजे।

काफी खोजबीन के बाद भी उन्हें लाइसेंसी असलहे का कहीं पता नहीं लगा। उनको आशंका है कि उनके लाइसेंसी असलहे का कोई दुरुपयोग न कर ले। इसलिए उन्होंने कैंट थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस से असलहा बरामद करने की गुहार लगाई है।

इस संबंध में इंस्पेक्टर कैंट राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जहां उनका वाहन खड़ा था उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।