रोहनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो तस्कर समेत 5 लाख की शराब बरामद...
वाराणसी। रोहनियां पुलिस को शुक्रवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी। गश्त कर रहे दरोगा ने मुखबीर की सूचना पर पिकअप को रोककर तलाशी ली तो उसमें बिहार ले जाई जा रही शराब बरामद हुई। जांच करने पर पता चला की तस्करों ने पिकअप गाड़ी का नम्बर प्लेट भी बदल दिया है। पकड़े गए मुन्ना गुप्ता चौटपुर कॉलोनी, नोएडा गौतमबुद्धनगर तो दूसरा राहुल कुमार अदौली चक थाना पुनपुन जनपद पटना का निवासी है।
प्रभारी निरीक्षक रोहनियां प्रवीण कुमार ने बताया कि दरोगा इंदुकांत पांडेय गश्त पर थे, उसी दौरान सूचना मिली कि एक पिकअप अवैध शराब लेकर बिहार की ओर जा रही है। सूचना पर राजा तालाब ओवर ब्रिज के पास पिकअप को रोका गया और तलाशी ली गई तो 36 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 6 बोरियों में 702 पाउच अंग्रेजी शराब मिली। जांच की गई तो पिकअप का नम्बर प्लेट भी कूटरचित मिला। इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब की कीमत कुल 5 लाख रुपए है।