रऊफ के बयान पर भड़के हिन्दुवादी नेता, बोले- दिल्ली को दुल्हन बनाने का सपना देखने वाले खाक में मिल गए

रऊफ के बयान पर भड़के हिन्दुवादी नेता, बोले- दिल्ली को दुल्हन बनाने का सपना देखने वाले खाक में मिल गए

वाराणसी। भीख में दिए गए पाकिस्तान को संभाला नहीं जा रहा और दिल्ली को दुल्हन बनाने जैसे बयान दिए जा रहे हैं। उक्त बातें अखिल भारत हिन्दू महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्व हिन्दू सेना प्रमुख अरुण पाठक ने लश्कर कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ के बयान पर कही। रऊफ ने कहा था कि दिल्ली को जल्द ही दुल्हन बनाएंगे।

हिन्दुवादी नेता ने कहा कि दिल्ली को दुल्हन बनाने का ख्वाब देने वाले सैकड़ों लोग मारे गए, रऊफ का भी वही अंजाम होगा। पाकिस्तान के चार टुकड़े जल्द ही होने वाले हैं। अरुण पाठक ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में चलाए गए आॅपरेशन सिंदूर में रऊफ जैसों को घर में घुसकर मारा गया, अब आॅपरेशन सिंदूर 2.0 भी जल्द चलाया जाएगा।

रऊफ जैसे लोग आॅपरेशन सिंदूर को अपनी जीत बताकर झूठी वाहवाही लूटते हैं। जबकि पूरा विश्व जानता है कि आॅपरेशन सिंदूर से आतंकियों की नींव तक हिल गई थी। हिन्दुवादी नेता ने ऐसे बयान देने वालों के लिए आॅपरेशन सिंदूर 2.0 चलाने की मांग की।

बता दें कि बीते 14 दिसंबर को लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर और हाफिज सईद के करीबी अब्दुल रऊफ का भारत विरोधी बयान सामने आया था। उसने दिल्ली को निशाना बनाते हुए भड़काऊ बातें कहीं और कश्मीर को लेकर भी उकसावे वाली भाषा का इस्तेमाल किया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।