मतगणना : तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम कौशल राज शर्मा...

मतगणना : तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम कौशल राज शर्मा...

वाराणसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/DM कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को पहड़िया स्थित नवीन मंडी स्थल का निरीक्षण किया। इसी मंडी परिसर में सोमवार को हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को रखा गया है। DM कौशल राज शर्मा ने बताया कि 10 मार्च को सभी विधानसभाओं के लिए 16-16 टेबल पर काउंटिंग होगी और एक टेबल हर विधानसभा में आरओ के लिए होगा जो चक्रवार परिणाम की जानकारी देगा। 

मंगलवार को जिलाधिकारी ने चल रहे स्क्रूटनी के कार्य का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द उसे ख़त्म करने की बात कही। 

जिला निर्वाचन अधिकारी/DM कौशल राज शर्मा ने बताया कि EVM की सुरक्षा को लेकर जो इलेक्शन कमीशन के निर्देश हैं कि सारे स्ट्रांग रूम सीपीएमएफ की सुरक्षा में रहेंगे। उसके लिए सीआरपीएफ की एक प्लाटून हमें एलाट हुई है। सीआरपीएफ ने जैसे जैसे स्ट्रांग रूम सीज़ हुये वैसे वैसे उन्हें अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। आज जो काम चल रहा है वो अंतिम रूप से स्क्रूटनी का काम चल रहा है, जिसमें राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के जो एथेंटिक रीप्रज़ेन्टेटिव होते हैं उसके साथ आरो और ऑब्ज़र्वर को स्क्रूटनी करनी होती है कि किसी बूथ पर रीपोलिंग की आवश्यकता तो नहीं है। ये सारा प्रोसेस एक से डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। उसके बाद यह सारा एरिया खाली कर दिया जाएगा। 

बुधवार को होगी काउंटिंग की लास्ट ट्रेनिंग

 

जिला निर्वाचन अधिकारी/DM ने आगे बताया कि स्क्रूटनी के संपन्न होने के बाद इसमें केवल सीपीएमएफ ही रहेगी। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम सील हैं उन्हें टच नहीं किया जाएगा। कौशल राज शर्मा ने बताया कि काउंटिंग की तैयारियां दूसरी तरफ स्थित हाल में की जा रही है। नगर निगम के माध्यम से मोबाइल टायलेट हो या साफ-सफाई हो या बैरिकेडिंग हो वो सब पूरा करवाया जा रहा है ताकि जो लोग काउंटिंग के लिए आये उन्हें कोई दिक्कत न हो।  उन्होंने बताया कि बुधवार को काउंटिंग की लास्ट ट्रेनिंग दी जायेगी। 

प्रत्याशी रख सकते हैं हर समय स्ट्रांग रूम पर निगाह

 

जिला निर्वाचन अधिकारी/ DM ने बताया कि यहां की सुरक्षा के लिए हर स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उसकी फीड वहां मिल रही जिस कंट्रोल रूम में हर राजनीतिक पार्टी का एक-एक रिप्रज़न्टेटिव बैठता है। वो स्ट्रांग रूम के लॉक हर समय देख सकते हैं और जब कल स्ट्रांग रूम लॉक हुआ था उस दौरान भी स्ट्रांग रूम के पिछले दरवाज़े जिन्हे अंदर से चुनवाकर बंद करवा दिया गया है उसका भी निरीक्षण सभी को करवा दिया था। 

सीपीएमएफ भी समय-समय पर करवाएगी निरीक्षण

DM ने बताया कि कैंडिडेट्स को सीपीएमएफ समय-समय पर ले जाकर निरीक्षण करवाती रहेगी ताकि वो अंदर से जाकर निरीक्षण कर सकें और सीसीटीवी के माध्यम से भी करें। डीएम ने बताया कि जो भी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस है उसे पूरा किया जा रहा है और यदि किसी कैंडिडेट्स की कोई क्वेरी है तो उसका समाधान भी किया जा रहा है। 

16 टेबल पर होगी काउंटिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी/DM कौशल राज शर्मा ने बताया कि हमारे पास चार बड़े-बड़े हाल हैं। उन्ही में पार्टीशन करके आठों विधानसभाओं की काउंटिंग की जायेगी। एक हाल में दो विधानसभाओं के लिए 16-16 टेबल लगाए जायेगे जिनपर काउंटिंग होगी। इसमें ईवीएम के लिए 14 टेबल और एक टेबल बैलेट के लिए और एक टेबल फौजी भाइयों के जो पोस्टल बैलेट आते हैं उसके लिए लगाई जायेगी। इसके अलावा एक टेबल सभी विधानसभाओं के लिए आरोओ की लगाई जायेगी जो प्रत्येक चक्र की जानकारी देगा। 

मीडिया के लिए विशेष व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी कैंडिडेट के 17-17 रिप्रेज़ेंटेटिव के पास  बनाये जाएंगे जिसका काम कराया जा रहा है। उनके लिए बेसिक व्यवस्था कराई जा रही है। मीडिया के लिए विशेष व्यवस्था दी जा रही है। उनके लिए टीवी लगाकर उन्हें चक्रवार जानकारी दी जायेगी।